पूर्णिया: PURNIA NEWS थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर गुरुवार को 78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर्षोल्लास के साथ झंडोत्तोलन किया गया| सरसी थाना परिसर में थाना अध्यक्ष मनीष चंद्रा एवं सरसी चौक पर समाजसेवी राज किशोर सिंह द्वारा झंडोत्तोलन किया गया| इसके उपरांत समस्त सरसी वासी शहीद सत्य कुमार सिंह एवं स्वतंत्रता सेनानी नरसिंह नारायण सिंह के स्मारक के समीप उपस्थित होकर झंडोत्तोलन में भाग लिया। वहां झंडोत्तोलन किया गया तथा स्थानीय पुलिस बल द्वारा शहीद के सम्मान में पैरेड किया गया|
सरसी में पंचायत मुखिया प्रशांत सिंह, चंपावती पंचायत के पंचायत सरकार भवन मझुवा फतेहगंज में मुखिया संजय झा एवं सरपंच मनोज कुमार द्वारा संयुक्त रूप से, कचहरी बलुवा पंचायत सरकार भवन में मुखिया अनामिका रंजन द्वारा तथा इसके अतिरिक्त प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र सरसी ,बल भारती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरसी ,मध्य विद्यालय सरसी ,सरसी रघुकुल विद्यापीठ स्कूल, उच्च विद्यालय चंपावती, मध्य विद्यालय बेला के अतिरिक्त सभी विद्यालयों में झंडोत्तोलन किया गया|