PURNIA NEWS पूर्णिया/प्रफुल्ल कुमार सिंह : पूर्णिया से चंपानगर के रास्ते अररिया जिला ले जा रहे दो स्मैक तस्कर को बृहस्पतिवार की संध्या सरसी पुलिस द्वारा.99 ग्राम स्मैक के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार व्यक्ति राहुल कुमार मेहता उर्फ लालू (31) पिता सूर्य नारायण मेहता, साकिम मिर्जापुर कोठी वार्ड संख्या 13 थाना सिमराहा जिला अररिया तथा आशीष कुमार मेहता(35) पिता नागेंद्र मेहता,साकिम मिर्जापुर कोठी वार्ड संख्या 10 थाना सिमराहा जिला अररिया का निवासी। पुलिस को सूचना मिली कि दो व्यक्ति सफेद रंग की बोलोरो नियो गाड़ी जिसका रजिस्ट्रेशन संख्या बीआर 11 बीएल 3254 पर सवार होकर पर स्मैक की बड़ी खेप लेकर चंपानगर के रास्ते कचहरी वलुवा होते हुए रानीगंज रही है सूचना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बनमनखी हुलास कुमार के नेतृत्व में टीमका गठन किया गया। जिसमें सरसी पुलिस के पुअनि प्रभात रंजन, चंद्र किशोर सिंह,अशोक कुमार सअनि सूरज कुमार गुड्डू यादव पीटीसी संजीत कुमार सिपाही सादिक हुसैन एवं चितरंजन कुमार शामिल थे।
इस टीम के सदस्यों ने कचहरी बलुआ पेट्रोल पंप के पास पहुंच कर सघन वाहन चेकिंग प्रारंभ किया। चेकिंग के क्रम में चंपानगर की ओर से आ रही उक्त बोलोरो गाड़ी को देखा गया जिसमें दो व्यक्ति सवार थे। पुलिस द्वारा रोक कर उसपर सवार दोनों व्यक्ति एवं वाहन की तालाशी ली गई।इस क्रम में राहुल मेहता के पहने हुए पेंट के दाहिने पैकेट में एक उजले रंग के प्लास्टिक की पान्नी में बंधा हुआ 98.99 ग्राम स्मैक बरामद किया गया तथा बोलेरो के अंदर बिछे मेट के नीचे छुपा कर रखें 88000 नगद बरामद किया गया। पुलिस द्वारा वाहन सहित के दोनों व्यक्तियों को स्मैक के साथ गिरफ्तार कर स्थानीय थाना लाया तथा न्याय सम्मत कार्यवाही करते हुए हिरासत भेजा। मामले में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बनमनखी ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति पर सरसी थाना कांड संख्या 190/24 धारा 8C/21B एनoडीoपीoएस के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरसत भेजा गया है