पूर्णिया, मो॰ नौमान आलम PURNIA NEWS पूर्णिया जिले में एक चौंकाने वाली घटना में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी। घटना नेपाल के एक होटल में हुई, जहां पत्नी रिहाना परवीन ने अपने प्रेमी की मदद से रात करीब 11:45 बजे लोहे की सरिया से अपने पति के सिर पर वार कर उसकी निर्मम हत्या कर दी। मृतक की पत्नी बोजगाव पंचायत के गिर्दा गांव की रहने वाली है, जबकि उसका पति मोहम्मद परवेज आलम मझवा पंचायत के भोतोरिया गांव का था। दोनों की शादी 12 वर्ष पहले हुई थी। बताया जा रहा है कि महिला का अबूनसर नाम के एक युवक से प्रेम संबंध था।
हत्या के बाद आरोपी महिला शव को लेकर नेपाल से भारत की सीमा पार कर आई और जलालगढ़ रेलवे स्टेशन होते हुए अमौर की ओर निकल गई। इस दौरान न तो नेपाल पुलिस और न ही भारतीय पुलिस को इसकी भनक लगी। स्थानीय ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने बताया कि जब शव गांव पहुंचा तो वहां कोहराम मच गया। कस्बा और अमौर थाने को सूचना दी गई, लेकिन पुलिस ने कहा कि जहां हत्या हुई है, वहीं की पुलिस जांच करेगी।
परिजन शव को पूर्णिया पोस्टमार्टम के लिए ले गए हैं, लेकिन अभी तक पोस्टमार्टम नहीं हो पाया है। मृतक के परिजनों ने प्रशासन से पोस्टमार्टम कराने और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। यह घटना पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रही है, क्योंकि एक खूनी शव को लेकर सीमा पार करने और फिर कई किलोमीटर तक ले जाने के दौरान किसी भी सुरक्षा एजेंसी को इसकी जानकारी नहीं मिली।