PURNIA NEWS : जिलाधिकारी श्री कुन्दन कुमार की अध्यक्षता में पीसी-पीएनडीटी एक्ट के अंतर्गत गठित जिला सलाहकार समिति की बैठक आज समाहरणालय स्थित प्रज्ञान सभागार में आयोजित की गई। बैठक में 10 एजेंडों पर चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने अल्ट्रासाउंड निबंधन एवं नवीकरण को लेकर कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बिना रजिस्ट्रेशन कार्यरत अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर सख्त कार्यवाही करने का निर्देश भी दिया। बैठक में बताया गया कि जिले में वर्तमान में 121 अल्ट्रासाउंड सेंटर रजिस्टर्ड हैं। समिति ने 10 नए अल्ट्रासाउंड सेंटरों के निबंधन और 16 पुराने सेंटरों के नवीकरण को मंजूरी प्रदान की। साथ ही, 3 अल्ट्रासाउंड सेंटरों के नवीकरण और 1 नए सेंटर के निबंधन पर भी निर्णय लिया गया।
जिलाधिकारी ने 6 माह में मशीन बदलने वाले अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर नजर रखने तथा रेडियोलॉजिस्ट द्वारा अधिकतम 2 सेंटरों पर कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने अल्ट्रासाउंड सेंटरों का डेटाबेस तैयार करने और पुराने मशीनों को कंपनी द्वारा वापस खरीदने की स्थिति का सत्यापन करने का भी निर्देश दिया। इस बैठक में सिविल सर्जन, डीपीएम, स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी और समिति के सदस्य उपस्थित थे।