PURNIA NEWS आनंद यादुका : भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत शहीदगंज पंचायत के भंगड़ा गांव में सैकड़ो लाभुकों ने डीलर मो० फारूक पर कम अनाज देने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया । हंगामा करते हुए सैकड़ों लाभुकों ने भवानीपुर-रौशनगंज मुख्य सड़क मार्ग पर भंगड़ा स्थित झंडा चौक को जाम कर दिया । लाभुकों द्वारा हंगामा मचाये जाने की जानकारी पाकर भवानीपुर के प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी कमलेश कुमार जांच के लिए पहुंचे थे । जांच के दौरान सैकड़ों लाभुकों ने एमओ के सामने सवालों की झड़ी लगा दिया । शहीदगंज पंचायत के लाभुक रोहन आलम, हसीना खातून, मशीरा खातून, मो० चुन्ना, मो० एनामुल, गलिशा खातून, मो० अमरुल, कमरुल होदा, मेहबूब आलम, मंजूर आलम, मो० साबिर आदि ने बताया कि डीलर मो० फारूक उनलोगों को प्रति यूनिट एक किलो कम अनाज देता है और पूछने पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए कहता कि जहां जाना है जाओ ।
लाभुकों ने कहा कि डीलर साफ शब्दों में कहता है कि नीचे से लेकर मंत्री तक को हमलोगों को कमीशन देना पड़ता है । इसलिए कोई हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकेगा । डीलर के बातों से आक्रोशित लाभुकों ने जमकर हंगामा मचाने का काम किया । जांच में पहुंचे एमओ कमलेश कुमार ने सभी लाभुकों के बयान अलग-अलग रिकॉर्ड करने के साथ साथ सभी से हस्ताक्षर कराने का काम भी किया । एमओ श्री कुमार ने बताया कि जांच में पाया गया कि डीलर के द्वारा लाभुकों को कम अनाज दिया जाता है । उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट धमदाहा एसडीओ को देते हुए कार्रवाई के लिए लिखा जायेगा ।