PURNIA NEWS पूर्णिया/अरुण कु० सिंह : जिला अधिवक्ता संघ पूर्णिया की ओर से नव पदस्थापित प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश कन्हैया जी चौधरी का किया गया अभिनंदन। श्री चौधरी ने प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के रूप में गुरुवार को व्यवहार न्यायालय पूर्णिया में पदभार ग्रहण किया। अधिवक्ता संघ के आमंत्रण पर वे शनिवार दोपहर 1.30 बजे कई न्यायिक पदाधिकारीयों के साथ संघ में पधारे। अधिवक्ता संघ के प्रशाल में एक सादे समारोह में उनका स्वागत किया गया। इस मौके पर संघ के अध्यक्ष अवधेश कुमार तिवारी ने बुके प्रदान किया और अपने उदगार के साथ उनका स्वागत किया। संघ के वरीय अधिवक्तागण क्रमशः बिभाकर प्रसाद सिंह, रमाकांत ठाकुर, मोहम्मद यूनुस व कन्हैया सिंह ने अपने-अपने उद्गार व्यक्त किये और कहा की न्यायिक कार्यों के निष्पादन में हम अधिवक्ताओं का उन्हें भरपूर सहयोग मिलेगा। इस कार्यक्रम का संचालन कर रहे थे वरीय अधिवक्ता कृष्णकांत वर्मा। धन्यवाद ज्ञापन संघ के सचिव सुमन जी प्रकाश ने किया।
इस मौके पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि यहीं से मेरे केरियर की शुरुआत हुई थी। अब पुनः एक नई जिम्मेदारी के साथ पूर्णिया आया हूं। यहां के अधिवक्ताओं से उन्होंने अपील किया कि न्यायिक कार्यों में अधिवक्ता सहयोग करें। बार और बेंच का तारतम्य बना रहे इसका में प्रयास करूंगा। ज्ञात हो कि पूर्णिया सिविल कोर्ट के लिए श्री चौधरी चिर-परिचित न्यायिक पदाधिकारी हैं। वर्ष 2016 में वे पूर्णिया में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद को सुशोभित कर चुके हैं। पूर्णिया के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश पुरुषोत्तम मिश्रा का स्थानांतरण न्यायिक प्रशिक्षण केंद्र पटना हो जाने के बाद कन्हैया जी चौधरी पूर्णिया के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाए गए। इससे पहले श्री चौधरी सीतामढ़ी के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश थे।