पूर्णियाँ, वि० सं० अरुण कु० सिंह: PURNIA NEWS पूर्णिया के अधिवक्ता नितिन कुमार सिंह की कार रजिस्ट्रेशन नं० बी०आर० 11 ए०जी० 7277 बुधवार को कचहरी परिसर से चोरी हो गई। यह घटना दोपर बाद लगभग 3:00 बजे की है। अधिवक्ता श्री सिंह अपनी कार व्यवहार न्यायालय के गेट संख्या 3 के पास सड़क किनारे रोज की भांति लगाकर अपने न्यायिक कार्य में लग गए। लगभग 3:00 बजे उन्हें पता चला की कार की चोरी हो गई है। इस घटना को लेकर अधिवक्ताओं में काफी रोष है।
आए दिन कचहरी परिसर से बाइक एवम साइकिल की चोरी तो होते रहती थी, परंतु कार की भी चोरी होना शुरू हो गई। इस घटना के बाद अधिवक्ताओं ने अपने संघ के अध्यक्ष को एक लिखित सूचना दी और थाने को भी खबर किया गया। पुलिस पहुंचकर तत्परता से खोजबीन में लग गई है। चौबीस घंटे से ज्यादा बीत गए हैं, खोजबीन जारी है। खबर लिखे जाने तक कार बरामद नहीं हुई है।