पूर्णिया: Purnia News गायत्री परिवार का पवित्र मुख्यालय शांतिकुंज हरिद्वार जहां पिछले 99 वर्षों से अखंड ज्योति निर्बाध रूप से जल रही है का आनेवाले शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में रथ के माध्यम से उस अखंड ज्योति कलश का भ्रमण सम्पूर्ण भारतवर्ष में कराया जा रहा है। गायत्री परिवार रामबाग की बोबी देवी व गायत्री देवी ने बताया कि इसी कड़ी में अखंड ज्योति कलश रथ रविवार को पूर्णिया के पावन भूमि पर पहुंच रही है। सबसे पहले सुबह 10 बजे रामबाग ब्रह्मस्थान काली मंदिर में उक्त पावन अखंड ज्योति कलश का स्वागत अभिनन्दन किया जाएगा।
तत्पश्चात गाजे बाजे ,ढोल नगाड़े और ध्वज के साथ जयकार लगाते हुए हर्षोल्लास पूर्वक रामबाग के विभिन्न मुहल्लों में भ्रमण कराते हुए प्रोफेसर कालोनी रामबाग स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण पहुंचेगी। जहां अपराह्न 2 बजे से दीपयज्ञ आयोजित होना है। उक्त अवसर पर दुर्गा मंदिर में सुबह 7 बजे हवन कार्यक्रम होना है। इसके लिए मंदिर परिसर को समिति के लोगों ने फुल मालाओं और रंगोली बनवाकर आकर्षक स्वरूप प्रदान किया है।
हवन एवं दीपयज्ञ की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। गायत्री परिवार रामबाग की बहनें समस्त पूर्णिया एवं रामबाग वासियों से अनुरोध करती है की 15 दिसम्बर रविवार के सुबह रामबाग आकर उक्त अखंड ज्योति कलश का दर्शन एवं पूजन का शौभाग्य प्राप्त करें। तत्पश्चात आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर गुरुदेव एवं वंदनीय माता के प्रति अपना सेवा व समर्पण भाव प्रकट करें। गुरुदेव आपका कल्याण करें।