पूर्णिया, विमल किशोर: PURNIA NEWS अमौर -बिहार फेयर प्राइस डीलर्स एशोसिएशन आठ ‘सुत्री माँगो को लेकर सामूहिक रूप से 1 फरवरी से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए हैं। अमौर प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन प्रांगण में सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं ने एक स्वर में बिहार फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन का समर्थन करते हुए सामूहिक रूप से हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया।
सभा को संबोधित करते हुए फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के अमौर प्रखंड अध्यक्ष नवाजिश आलम उर्फ मिस्टर भैया ने बताया की बिहार फेयर प्राइस डीलर्स एशोसिएशन के प्रांतीय महामंत्री वरुण कुमार सिंह के आवाहन पर एवं पूरे बिहार के जन वितरण दुकानदारों के समर्थन में पटना के गर्दनीमबाग में आमरन अनशन कर रहे है। श्री अंबिका प्रसाद यादव के समर्थन में पूरे बिहार सहित पूर्णियाँ के सभी जन विक्रेता सहित हमारे अमौर प्रखण्ड के सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेता लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे।
इस दौरान उठाव एवं वितरण कार्य बाधित रहेगी। वही इस बैठक में प्रखंड अध्यक्ष नवाजीस आलम उर्फ मिस्टर भैय्या, मो इमाम उद्दीन उपाध्यक्ष, अशोक कुमार अबरारुल प्रधान सचिव, अब्दुर्किब, हिटलर, मिथुन कुमार आदि सहित सभी डीलर शामिल थे।