PURNIA NEWS : बिहार के पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग ने एक महत्वपूर्ण पहल की है। विभाग ने पशुओं को उनके घरों तक मुफ्त चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के लिए मोबाइल पशु चिकित्सा इकाई का शुभारंभ किया है। इस कार्यक्रम का उद्घाटन सोमवार को बिहार के माननीय मुख्यमंत्री के कर कमल द्वारा किया गया। इस पहल के तहत, पूर्णिया जिले के लिए एक मोबाइल पशु चिकित्सा इकाई आवंटित की गई है। जिला पदाधिकारी श्री कुन्दन कुमार ने इस इकाई को समाहरणालय परिसर के मुख्य द्वार से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए श्री कुन्दन कुमार ने इस पहल के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि इस मोबाइल इकाई में जिला पशुपालन पदाधिकारी और पशु चिकित्सक पदाधिकारी भी मौजूद थे। यह एक बेहद ही स्वागतयोग्य पहल है, जिससे पशुपालकों को अब अपने पशुओं को मुफ्त चिकित्सा सुविधा मिलेगी। इससे न केवल पशुओं की देखभाल बेहतर होगी, बल्कि किसानों का भी काफी लाभ होगा। यह कदम पशुपालन क्षेत्र में एक नया युग शुरू करने वाला है।