PURNIA NEWS अभय कुमार सिंह : टीकापट्टी थाना क्षेत्र के बैरिया गांव स्थित पुलिस कैंप के हटते ही अपराधियों का मनोबल फिर से उंचा हो गया है तथा उनके द्वारा दो किसानों की खेत में लगी गोभी एवं आलू की फसल को व्यापक रूप से ना सिर्फ क्षति पहुंचाया है, बल्कि उसे काटकर एवं उखाडकर भी ले गए हैं । अपराधियों के इस वारदात को देखकर एकबार फिर से यहां के किसानों में दहशत का माहौल हो गया है । यह बता दें कि पिछले साल अपराधियों द्वारा रंगदारी नहीं दिये जाने पर, यहां के किसान की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई थी । इसके बाद यहां तत्कालीन एसपी द्वारा पुलिस कैंप की स्थापना सामुदायिक भवन में किया गया था । इससे पहले भी जब यहां नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण सैप के जवानों को कैंप में रखा गया था । यहां एकबार फिर से 19 दिसंबर को पुलिस कैंप को हटा लिया गया है, जिससे फिर से अपराधियों के हाशले बुलंद हो गए हैं ।
अपराधियों ने गांव के दिलीप चैरसिया का लगभग पांच कठा एवं मोहन मोदी की गोभी की फसल को लगभग आधा दर्जन अपराधियों ने काटकर लेते चले गए । किसान मोहन मोदी एवं दिलीप चैरसिया ने बताया कि वे अपनी जमीन पर आलू एवं गोबी की फसल लगाए हैं । अपराधियों ने उनके खेत में लगी लगभग पांच कठा गोभी की फसल एवं चार कठा आलू की फसल को उखाकर लेते गए । इस संबंध में उनके द्वारा पुलिस में शिकायत की गई है । यहां के पूर्व सरपंच राजेश रविदास, मुखिया अमीन रविदास, सामाजिक कार्यकत्र्ता प्रदीप मालाकार आदि ने पुलिस कप्तान से पुलिस कैंप की पुनः स्थापना की मांग की है, ताकि यहां के किसानों सहित जान-माल की सुरक्षा हो सके । इधर पीडित द्वारा इस घटना को लेकर थाना में आवेदन दिया गया है, पुलिस मामले की तहकीकात में जूटी हुई है l