पूर्णिया: PURNIA NEWS बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने छात्रों की उच्च शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं। इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए जिला प्रशासन और स्थानीय शिक्षण संस्थान सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। हाल ही में, प्रखंड डगरूआ के मदरसा जामिया सिद्दीकीय में जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में छात्रों को बिहार सरकार की तीन प्रमुख योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
पहली योजना है बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, जिसके तहत आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के छात्रों को 4 लाख तक का ऋण उपलब्ध कराया जाता है, ताकि वे अपनी उच्च शिक्षा पूरी कर सकें। ब्याज दर भी काफी कम है। दूसरी योजना है मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता, जिसमें 20-25 वर्ष आयु वर्ग के 12वीं पास बेरोजगार युवाओं को प्रति माह 1000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है।
तीसरी योजना है कुशल युवा कार्यक्रम, जिसमें 10वीं और 12वीं पास युवाओं को भाषा और कंप्यूटर प्रशिक्षण मुहैया कराया जाता है, ताकि वे अपने लिए रोजगार तलाश सकें। जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र के अधिकारियों और कॉलेज के प्रधानाचार्य ने छात्रों को इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं से छात्रों को अपने भविष्य को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।