पूर्णिया, वि० सं० अरुण कु० सिंह: Purnia News शुक्रवार को जिला अधिवक्ता संघ में 70 वर्ष पूरा कर लेने वाले वरीय अधिवक्ताओं का आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु एक कैंप लगाया गया। इस कैंप में 72 अधिवक्ताओं ने अपना आयुष्मान कार्ड बनवाया। इस हेतु अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अवधेश कुमार तिवारी एवं सचिव सुमन जी प्रकाश के प्रयास से आयुष्मान भारत के जिला प्रोग्राम ऑफिसर नीलांबर कुमार सभी आवश्यक उपकरणों के साथ अपने 6 सदस्यीय टीम को लेकर अधिवक्ता संघ के प्रशाल में केंप लगाया और उपस्थित अधिवक्ताओं का आयुष्मान कार्ड बनाया।
आयुष्मान कार्ड धारक को जो सुविधा सरकार की ओर से दी जाती है अब ऐसे सभी अधिवक्ता लाभ लेने के लिए पात्र हो चुके है। संघ के सचिव सुमन जी प्रकाश ने जानकारी देते हुए कहा कि 70 वर्ष पूर्ण कर लेने वाले जो अधिवक्ता छूट गए हैं यदि वे इच्छुक होंगे और उनकी संख्या यदि 40 से अधिक होगी तो उपरोक्त टीम को पुनः एक बार अधिवक्ताओं के आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु आमंत्रित किया जाएगा।
आपको बता दे की बाद में 70 साल पूर्ण कर लेने वाले देश के तमाम बुजुर्गों को इस योजना में शामिल करने की घोषणा किया गया था। इस योजना का लाभ सभी बुजुर्गों को मिलेगा चाहे वे अमीर हो या गरीब या मिडिल क्लास उनकी आमदनी चाहे कितनी भी हो। सभी आयुष्मान कार्ड धारक को 5 लाख रुपए तक का मुक्त इलाज उपलब्ध होगा।