पूर्णिया: Purnia News भवानीपुर थाने की पुलिस ने दिनांक 13 दिसंबर 2024 को भवानी धर्मकाँटा के सामने SH 65 पर वाहन चेकिंग के दौरान दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया। प्रदीप कुमार (22 वर्ष) के पास से 12.09 ग्राम और अनोज यादव (40 वर्ष) के पास से 2.55 ग्राम स्मैक बरामद किया गया। दोनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया, जबकि पुलिस टीम की भूमिका सराहनीय रही।
PURNIA NEWS : टीकापट्टी का ऐतिहासिक महावीर कप का स्वर्ण जयंती, इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा- शंकर सिंह
PURNIA NEWS अभय कुमार सिंह : टीकापट्टी का ऐतिहासिक महावीर कप का स्वर्ण जयंती, इतिहास के स्वर्ण अक्षरों में लिखा...