पूर्णिया, आनंद यादुका: Purnia News फाइनेंस कर्मी के साथ हथियार के बल लूट की घटना को अंजाम देनेवाले फरार आरोपी के घर भवानीपुर पुलिस ने शुक्रवार को इश्तेहार चिपकाने का काम किया। भवानीपुर थानाध्यक्ष सह पुलिस इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने बताया कि लूट कांड के फरार आरोपी रुपौली थाना क्षेत्र अंतर्गत चपहरी गांव निवासी अनिल साह के पुत्र अरविंद साह उर्फ बिहारी साह के घर पर इश्तेहार चिपकाया गया है।
उन्होंने बताया कि फरार आरोपी के बिरुद्ध भवानीपुर थाना में कांड संख्यां 162/24 दर्ज है। थानाध्यक्ष ने बताया कि फरार आरोपी अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर बीते सात सितंबर को एक फाइनेस कर्मी के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया था। घटना को अंजाम देनेवाले चार अपराधियो को पुलिस ने पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद से अरविंद साह उर्फ बिहारी साह फरार बना हुआ है। जिसके बिरुद्ध न्यायालय से निर्गत इश्तेहार उसके घर चिपकाने का काम भवानीपुर पुलिस के द्वारा किया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि इश्तेहार चिपकाने के बावजूद आरोपी के गिरफ्तार नहीं होने की स्थिति में बहुत जल्द कुर्की जप्ती की कार्रवाई किया जायेगा।