PURNIA NEWS : पूर्णिया के के० हाट थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में अवैध हथियारों के कारोबार का भंडाफोड़ किया है। बस स्टैंड स्थित भारत होटल से एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से 11 जिंदा कारतूस और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-01 के नेतृत्व में गठित टीम ने 16 जनवरी को होटल पर छापेमारी की। पुलिस को देखते ही होटल के रिसेप्शन काउंटर से एक व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगा, जिसे तुरंत धर-दबोचा गया।
पूछताछ में पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम जितु कुमार उर्फ जितु कुमार शर्मा बताया, जो पूर्णिया के ततमा टोली का रहने वाला है। उसकी तलाशी में पांच जिंदा कारतूस और एक मोबाइल मिला। इसके अलावा रिसेप्शन काउंटर से छह और जिंदा कारतूस बरामद किए गए। पुलिस अधिकारियों के अनुसार मामले में अन्य संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। छापेमारी दल में पुलिस अवर निरीक्षक अब्दुल कादिर शम्सी के नेतृत्व में हवलदार शिवशंकर ठाकुर और सिपाही प्रशांत कुमार मानव व धर्मेंद्र कुमार शामिल थे।गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है।