PURNIA NEWS अभय कुमार सिंह : भाकपा माले के राज्यव्यापी आह्वान पर बदलो बिहार न्याय यात्रा पूर्णिया से 18 अक्टूबर को चलेगी जो रुपौली विधानसभा में 22 एवं 23 अक्टूबर को गुजरेगी । इस बात की जानकारी भाकपा माले का वरिष्ठ सदस्य कामरेड चतुरी पासवान ने दी उन्होंने बताया कि भाकपा माले के राज्यव्यापी अहवान पर ” बदलो बिहार न्याय यात्रा “पूर्णिया मे 18 अक्टूबर 2024 से 25 अक्टूबर 2024 तक चलेगी । यह न्याय यात्रा पूर्णिया सहित बिहार के ज्वलंत मुद्दों को लेकर 18-19 अक्टूबर को यह यात्रा कसबा विधान सभा मे रहेगी ,20-21 अक्टूबर को धमदाहा विधान सभा मे रहेगी, 22-23 अक्टूबर को रूपौली विधान सभा मे बी• कोठी ,भवानीपुर और रूपौली प्रखंड मे भ्रमण करेगी । साथ ही 24-25 अक्टूबर को बनमनखी विधान सभा मे संपन्न होगी । इस यात्रा मे माले जिला कमिटी पूर्णिया के सदस्यगण रहेंगे ।
इस “बदलो बिहार न्याय यात्रा ” मे मुख्य रूप से भाकपा-माले पूर्णिया जिला कमिटी सदस्य और किसान महासभा जिलाध्यक्ष का•इस्लाम उद्दीन, ऐपवा जिला प्रभारी का• सुलेखा देवी, जिला सचिव का• विजय, कसबा विधान सभा प्रभारी का• मुख्तार, धमदाहा विधान सभा प्रभारी का• चंद्रकिशोर शर्मा, रूपौली विधान सभा प्रभारी का• चतुरी पासवान, बनमनखी विधान सभा प्रभारी का• अविनाश पासवान के अलावे जिला कमिटी सदस्य का• यमुना प्रसाद मुर्मू , का•संजय चौहान, का• नंद किशोर पौदार, का• बासुदेव शर्मा, वकील चौधरी, का• सिरजन पासवान, का• नंदन दास, का• बिणा देवी आदि के अलावे प्रखंड कमिटी, ऐरिया कमिटी, लोकल कमिटी तथा ब्रांच कमिटी के साथीगण यात्रा मे साथ रहेंगे । उन्होंने कहा कि उनकी मुख्य मांगे हक दो – वादा निभाओ । सरकारी वादा के अनुसार तमाम गरीबों को 2 लाख रुपए ,5 डिसमिल आवास भूमी और पक्का मकान की गारंटी करो । बाढ़ पीड़ितों को तत्काल राहत की व्यवस्था करो , किसानो को 50 हजार रुपए प्रति एकड फसल क्षति मुआवज़ा दो, बाढ़ का स्थाई निदान करो । बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दो, जब तक गरीबो के वास -आवास-जोत की भूमि और बटाईदारों के सिकमि से कायमी व पुस्तैनी हक की गारंटी नही होती और सभी लोगो की जमीन के कागजात दुरूस्त हो जाते तब तक जमीन सर्वे पर रोक लगाओ, आदि । पूरे राज्य मे न्याय यात्रा के बाद 27 अक्टूबर 2024 को पटना मे ” बदलो बिहार न्याय सम्मेलन ” से इसका समापन होगा ।