पूर्णिया, विमल किशोर: Purnia News नीतेंद्र पंचायत के वार्ड नंबर पांच के शीशबाड़ी टोला में एक 50 वर्षीय व्यक्ति का पानी में तैरता शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान रिहाका टोला निवासी मूसे चौरे के रूप में हुई है। परिवार के अनुसार, मूसे शनिवार की शाम एक रिश्तेदार के घर श्राद्धकर्म के भोज में शामिल होने गए थे। देर रात तक घर न पहुंचने पर परिवार ने उनकी तलाश शुरू की।
गांव वालों के बयान के अनुसार, मूसे रात के 10-11 बजे के आसपास वहां से निकले थे। मंगलवार सुबह किसानों द्वारा धार में तैरते शव की खोज की गई। स्थानीय पुलिस ने शव को बाहर निकाला। थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि शव पर कई संदिग्ध निशान थे, जिनमें गले और आंखों पर चोट के निशान शामिल हैं।
मृतक के शरीर पर जैकेट और स्वेटर पहना हुआ था तथा एक हाथ में टॉर्च पकड़ी हुई थी। परिवार ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है, जिससे हत्या या दुर्घटना की संभावनाओं को लेकर सवाल उठ रहे हैं। वही स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है।