पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: PURNIA NEWS थाना क्षेत्र के झलारी गांव में गुरूवार को हुई गोलीबारी की घटना में दोनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। उनपर कांड संख्या 25/2025 के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह बता दें कि जमीन विवाद में गुरूवार को गांव के दो पटीदारों के बीच झडप हुई थी, जिसमें एक पटीदार कोमल सिंह ने अपने पट्टीदार मंटू सिंह पर गोली मारने एवं उनके भाई वीरेंद्र सिंह पर फरसा चलाने का आरोपित किया था। इसी मामले में दोनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।
इस संबंध में एसडीपीओ संदीप कुमार गोल्डी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि झलारी गांव में गोलीबारी की घटना के बाद इसकी सूचना तुरंत पुलिस कप्तान को दी गई। उनके द्वारा उनके नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया। तत्काल पुलिस गांव पहुंचकर घायल कोमल सिंह को अस्पताल पहुंचाया गया तथा उसके फर्द बयान पर मामला दर्ज कर, आरोपित मंटून सिंह के यहां छापेमारी की गई। छापेमारी के समय मौके पर एक खोखा, चबूतरा के बगल में छिपाया गया लोडेड देशी कट्टा एवं एलसीडी के पीछे छिपाया गया आठ जिंदा कारतूस बरामद किये गए।
जबकि इनभर्टर के पीछे छिपाया गया लोहे का फरसा भी बरामद किया गया। साथ ही दोनों आरोपितों मंटून सिंह एवं वीरेंद्र सिंह को गिरफतार कर लिया गया। दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। इस छापेमारी अभियान में थानाध्यक्ष पूजा गुप्ता, एसआई मुकेश कुमार, एसआई अखिलेश कुमार पासवान, एएसआई उपेंद्र पासवान सहित सशस्त्रबल शामिल थे।