पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: PURNIA NEWS रूपौली टीकापट्टी एसएच 65 सड़क के बीचो-बीच लटक रही पेड की डाली दुर्घटना को आमंत्रित कर रही है। यह दो दिनों से लटकी पडी है, प्रशासनिक अमला सहित अन्य वाहनें आ-जा रही हैं, परंतु सभी उदासीन बने हुए हैं। यह बता दें कि रूपौली-टीकापट्टी एसएच 65 पर तीनटंगामोड एवं तेलडीहा गांव के बीच सड़क किनारे खडे पेड, जो सडक की ओर झुक गया है तथा उसकी डाली सडक के बीचो-बीच लटक रही है।
इस सड़क से प्रतिदिन हजारो वाहनों का परिचालन होता रहता है। इसके अलावा प्रशासनिक पदाधिकारियों का भी आना-जाना लगा रहता है, परंतु पिछले दो दिनों से किसी ने इस दिशा में पहल नहीं की है कि सड़क पर लटक रही डाली को कटवा दें। इससे खासकर रात को गुजरनेवाले वाहनों को काफी खतरा बढ गया है। यहां के ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की कि वे इस डाली को तत्काल प्रभाव से कटवा दें, ताकि दुर्घटना से लोग बच सकेें।