पूर्णिया: PURNIA NEWS पूर्णिया जिले के अमौर थाना क्षेत्र के रामनगर स्थित बम्माधार में 15 अक्टूबर 2024 को मिले एक अज्ञात महिला के शव के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। मामले में पुलिस ने कसबा थाना क्षेत्र के भमरा निवासी 58 वर्षीय मोहम्मद शरीफ और उनके 21 वर्षीय पुत्र मोहम्मद तैमूर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने मानवीय और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर 17 जनवरी को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के पास से हत्या में प्रयुक्त कार (BR11BA-0688), दस्ताने, रस्सी और तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
अमौर थानाध्यक्ष अवधेश कुमार के नेतृत्व में गठित टीम अन्य संदिग्ध आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। पूर्व में इस मामले में अमौर थाना कांड संख्या 386/2024 के तहत धारा 103(1)/238/3(5) BNS में मामला दर्ज किया गया था।