पूर्णिया, आनंद यादुका: PURNIA NEWS प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विद्युत आपूर्ति प्रशाखा भवानीपुर के कनीय विद्युत अभियंता दशरथ मंडल के नेतृत्व में कनीय सारणी पुरुष सहजानंद कुमार, मुन्ना मंडल, पंकज कुमार,सरफराज, रंजीत ने विद्युत ऊर्जा चोरी कर उपयोग करने के विरुद्ध छापामारी अभियान चलाकर पकड़ने का काम किया। कनीय विद्युत अभियंता श्री मंडल ने बताया नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं को विद्युत की आपूर्ति की जाती है लेकिन बहुत से विद्युत उपभोक्ता चोरी कर बिजली का उपयोग करते हैं।
विद्युत ऊर्जा चोरी करनेवाले श्रीपुर मिलिक पंचायत के छोटी भंसार वार्ड संख्या 4 के मोहम्मद कमल खान के ऊपर 23456 रुपया जुर्माना, मोबिना बेगम पति फारुख खान के ऊपर 9142 रुपया जुर्माना, मोहम्मद नजीर शिकारी पिता मोहम्मद यूसुफ खान के ऊपर 20388 रुपया जुर्माना, पूनम देवी पति चंदन शाह के ऊपर 10872 रुपया जुर्माना लगाया गया है।
वहीं दूसरी तरफ नगर पंचायत भवानीपुर सिसवा वार्ड संख्या 15 निवासी पिंटू यादव पिता बिंदेश्वरी यादव के ऊपर 20869 रुपया जुर्माना एवं संतोष यादव पिता हरिनंदन यादव के ऊपर 34742 रुपया जुर्माना लगाते हुए मामला दर्ज कराया गया है। बिजली विभाग के कर्मियों ने विद्युत ऊर्जा चोरी के उपयोग में प्रयुक्त कर रहे बिजली तार को भी जप्त कर लिया है। भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत भवानीपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया है।