PURNIA NEWS अभय कुमार सिंह : पिछले एक सप्ताह से ठंड ने पूरे क्षेत्र की सूरत बिगाड कर रख दी है, जिससे लोगों का जीना दूभर हो गया है तथा लोग घरों में दुबके पडे हैं। गरीब या अमीर सभी आग का पीछा नहीं छोड रहे हैं । ठीक इसी तरह आलू की फसल पर इसका सीधा असर पड रहा है तथा पाला का प्रकोप किसानों को सताने लगा है । दिनभर लोग घर, बथान, चैक-चैराहा, चाय दुकान आदि के पास जले आग के पास बैठे दिख रहे हैं । ठंड ऐसी पड रही है कि हाड गला दें ।
सड़क पर ऐसी स्थिति है कि कफ्र्यू लग गया हो । इधर अभी तक क्षेत्र में अलाव की व्यवस्था सही रूप से पूरे क्षेत्र में नहीं दिख रही है । इस ठंड से फसलों को पाला मार रहा है, आलू की फसल में भारी पाला का प्रकोप देखा जा रहा है । दूसरी ओर मजदूरों का भी घरों से निकलना दूभर हो गया है । माल-मवेशी का चारा भी लाना मुश्किल हो रहा है । इधर यहां के लोगों ने सरकार से इस ठंड से निजात दिलाने के लिए तत्काल अलाव के साथ-साथ कंबल वितरण की मांग की है । सीओ शिवानी सुरभि ने बताया कि अलाव की व्यवस्था कई जगहों पर की गई है तथा अन्य जगहों पर भी व्यवस्था की जा रही है ।