पूर्णिया: Purnia News पूर्णिया जिलाधिकारी कुन्दन कुमार की अध्यक्षता में आयोजित साप्ताहिक बैठक में जिले के विभिन्न विभागों की विकास योजनाओं की गहन समीक्षा की गई। बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। पैक्स चुनाव की तैयारियों पर जिलाधिकारी ने विशेष ध्यान देते हुए पूर्णिया पूर्व, कसबा और जलालगढ़ में निर्वाचन की तैयारी के लिए नोडल पदाधिकारियों को निर्देश दिए। परिवहन विभाग को सभी प्रखंडों में 25′ × 10′ वर्ग फीट भूमि पर बस स्टैंड निर्माण के लिए प्रस्ताव जल्द भेजने को कहा गया। विद्युत विभाग ने मखाना किसानों के लिए एग्री फीडर से विद्युत कनेक्शन हेतु 15 ट्रांसफार्मर और 1000 मीटर वायरिंग शुरू करने की तैयारी की जानकारी दी।
स्वास्थ्य विभाग ने 17 से 21 नवंबर तक पल्स पोलियो अभियान के तहत 7 लाख 83 हजार बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य रखा है। सामाजिक सुरक्षा विभाग 5 अक्टूबर से यूडी आईडी के लंबित आवेदनों के लिए सदर अस्पताल में विशेष शिविर आयोजित कर रहा है। जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को विकास कार्यों की कड़ी निगरानी और लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन के निर्देश दिए। बैठक में अपर समाहर्ता, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, निदेशक डीआरडीए सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित थे।