पूर्णिया: Purnia News भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र के 11 पंचायत में हुए पैक्स चुनाव का मतगणना चाक चौबंद प्रशासनिक व्यवस्था के बीच सोमवार को संपन्न हो गया। निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी आलोक कुमार शर्मा ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के 11 पंचायतों का मतगणना शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया। मतगणना सोमवार के सुबह 8 बजे से प्रारंभ की गई जो शाम तक चली। श्रीपुर मिलिक पैक्स से अध्यक्ष पद पर पीपेश कुमार ने 48 मत से मंजूर आलम को हराया, गोंदवारा पतकैली से अध्यक्ष पद पर मोहम्मद शब्बीर आलम उर्फ लालबाबू ने 145 मत से मुंतशिर आलम को हराया, सोनदीप मिलिक पैक्स से अध्यक्ष पद से लाल बहादुर भगत ने 158 मत से की निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष अध्यक्ष कमल किशोर साह को हराया, रघुनाथपुर पैक्स से बबली भारती ने 61 मत से प्रदीप कुमार सिंह को हराया, सुपौली पैक्स से सुमन कुमार सुमन को 184 मत प्राप्त हुआ उन्होंने प्रवीण कुमार को हराया, जाबे पैक्स से संजय कुमार ने 12 मत से निवर्तमान अध्यक्ष गोपाल मेहता को हराया, बड़हरी पैक्स से अरविंद कुमार मंडल उर्फ माधो बाबू ने 222 मतों से शत्रुघ्न मंडल को हराया, सोनमा पैक्स से जयप्रकाश मंडल ने 59 मत से शैलेंद्र कुमार सुमन को हराया, लाठी पैक्स से अनिल कुमार यादव ने 196 मतों से निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष गजेंद्र यादव को हराया, सुरैती पैक्स से दयानंद मंडल ने 395 मतों से राजेश कुमार सिंह को हराया, बसंतपुर चिंतामणि से बिंदु देवी ने 131 मतों से अजय कुमार राय को हराने का काम किया। सभी निर्वाचित पैक्स अध्यक्षों को निर्वाची पदाधिकारी के द्वारा विजेता प्रमाणपत्र दिया गया। मतगणना को सम्पन्न कराने के लिए सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीपीआरओ रूपेश कुमार, सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी कशिश कुमारी, प्रधान लिपिक विजय कुमार सिंह, सहायक नीरज कुमार, शिक्षक अमित कुमार सिंह, अभिषेक कुमार, विश्व प्रकाश विवेक ,सुधीर कुमार सहित दर्जन भर कर्मी मतगणना लगे हुए थे।