PURNIA NEWS अभय कुमार सिंह : भाकपा-माले ने मुख्यालय स्थित अपने कार्यालय में कामरेड विनोद मिश्रा का 26 व स्मृति दिवस मनाया । स्मृति दिवस की अध्यक्षता कामरेड चतुरी पासवान ने किया । कार्यक्रम का शुभारंभ सबसे पहले कामरेड विनोद मिश्रा के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित करने के बाद दो मिनट मौन रहकर शोक श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। संचालन कामरेड चतुरी पासवान ने किया। मुख्य वक्ता के रूप में जिला से आए जिला सचिव विजय कुमार अपने सम्बोधन में कहा कि कामरेड विनोद मिश्रा के कथनानुसार बड़े -बड़े सवाल हमेशा सड़कों की लड़ाइयों से हल होते हैं। आज जरूरत है फासीवादी साम्प्रदायिक ताकतों का मुकाबला करने के लिए हमें जातीय उत्पीड़न, पितृसत्तात्मक वर्चस्व और कारपोरेट ताकत के खिलाफ प्रतिरोध संघर्ष को व्यापक और धारदार बनाया जाए।
तमाम मजदूरों-किसानों, छात्र -नौजवानों, प्रगतिशील बुद्धिजीवियों को संगठित करते हुए इसे चुनावी मोर्चे पर परास्त किया जाए और लाल झंडे को मजबूती से बुलंद करने वाली एक मजबूत कम्युनिस्ट पार्टी, ग्रामीण गरीबों का शक्तिशाली आंदोलन और भगवा साजिश के खिलाफ हर क्षेत्र में पहलकदमी लेना पड़ेगा। आजादी के 78 वर्षों के बाद भी रोटी -कपड़ा- मकान जो बुनियादी समस्या है,हल नहीं हो पाया है। इसलिए पार्टी को और अधिक मजबूत, जीवंत, गतिशील बनाने पर जोर देना होगा। इस अवसर पर दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे ।