PURNIA NEWS अभय कुमार सिंह : मुख्यालय स्थित फैसिलिटी भवन में दिव्यांगों की जाच के लिए मंगलवार को विशेष शिविर का आयोजन किया गया । इसमें चार विशेषज्ञ दिव्यांगों की जांच के लिए पहुंचे थे । इस शिविर में कुल 192 दिव्यांगों की जांच की गई, जिसमें 84 नये एवं 108 पुराने दिव्यांगों की जांच हुई । मौके पर चिकित्सा प्रभारी डाॅ नीरज कुमार ने बताया कि सरकार के आदेश पर मुख्यालय में दिव्यांगों की जांच के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया था । इसमें पूर्णिया से अर्थोपेडिक विशेषज्ञ डाॅ सुदीप गायनील, इएनटी विशेषज्ञ डाॅ अनवर कबीर, बच्चा रोग विशेषज्ञ वसंत सहनी, टेक्निषियन प्रीती कुमारी पहुंची थीं ।
इनके द्वारा 192 दिव्यांगों की जांच की गई, जिसमें 84 नये एवं 108 पुराने दिव्यांग थे । उन्होंने बताया कि सरकार अब जो भी लाभ देगी, वह कार्ड पर ही मिलेगा, जो एटीएम की तरह होगा । उसी में रोगी का सारा डाटा रहेगा । उसी के आधार पर अब सभी को सरकार लाभ देगी । पुराने दिव्यांगों के पास जो दिव्यांग कागज वाला कार्ड पहले दिये गए थे, उसे जमा ले लिया गया है, उन्हें भी अब एटीएम की तरह कार्ड मिलेगा ।