पूर्णिया, PURNIA NEWS: शहर के प्रतिष्ठित चिकित्सकों और व्यवसायियों का एक समूह स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। 04:30 AM साइकिलिंग मॉर्निंग क्लब के सदस्य प्रतिदिन तड़के 4:30 बजे उठकर कम से कम 30 किलोमीटर की साइकिलिंग करते हैं। इस अनूठी पहल में प्रसिद्ध फिजिशियन डॉ. सुजीत मिश्रा, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अंगद चौधरी, वरिष्ठ सर्जन एवं क्लब के संस्थापक डॉ. एस.एस. प्रसाद, परिजात अल्ट्रासाउंड सेंटर के संचालक डॉ. राकेश, पूर्णिया साइकिल एसोसिएशन के सचिव और उषा शो रुम के मालिक विजय शंकर, अतुल ऑटो शोरूम के मालिक श्री दीपक तथा होटल हाइवे किंग के संचालक श्री नवीन शामिल हैं।
विशेष उल्लेखनीय है कि श्री नवीन ने सबसे कम समय में 31 किलोमीटर की दूरी तय की। अत्यंत व्यस्त दिनचर्या के बावजूद इन सभी सदस्यों की नियमित साइकलिंग से प्रेरित होकर शहर में छोटे-छोटे समूहों में लोग प्रातःकाल साइकलिंग करते दिखाई दे रहे हैं। क्लब की ओर से सभी नागरिकों से अपील की गई है कि वे भी इस स्वास्थ्यवर्धक गतिविधि से जुड़ें। इच्छुक व्यक्ति एक अच्छी साइकिल खरीदकर समूह के साथ प्रातः साइकलिंग कर सकते हैं।