पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: Purnia News दैनिक जागरण में 30 नवंबर को छपी खबर रात के बदले दिन में जलने लगी है पंचायत में लगी सोलर लाइट, खबर को प्रषासन ने संज्ञान में लिया है तथा पंचायतों में लगी सोलर लाइटों को तत्काल ठीक करवाने की बात कही है। यह बता दें कि पटना से ही एजेंसी द्वारा पंचायतों में सोलर लाइटें लगवायी जा रही हैं। जिसकी राशि लगभग तीस हजार रूपये प्रति लाइट के हिसाब से पंचायत को उस एजेंसी को भेज देना है। इसमें पंचायत प्रतिनिधियों को कोई लेना-देना नहीं है। इसी के तहत धूसर टीकापट्टी पंचायत के सभी वार्डों में सोलर लाइटें लगी हुई हैं।
इनमें से अधिकांश लाइटें महज एक महीने में खराब हो गई हैं। कोई दिन में जलता है, तो कोई रात के नौ बजते-बजते लाइटें बंद हो जाती हैं। कहीं-कहीं एजेंसी द्वारा सूर्य की रोशनी के विपरीत सोलर प्लेट लगा दिया गया है, इससे भी लाइटें प्रभावित हुई हैं। इसकी पुष्टि इस पंचायत की वार्ड सदस्या नीलम देवी के पति पूरण मिर्धा ने भी की है। उन्होंने बताया कि उनके वार्ड में दस लाइटें लगी हैं, एक को छोडकर हर किसी में कुछ-न-कुछ खराबी आ गई हैं।
इसी को लेकर दैनिक जागरण ने इस खबर को प्रमुखता से छापी थी। इस खबर को पंचायतीराज विभाग ने संज्ञान में लिया है तथा तत्काल इसे ठीक करने का आदेश एजेंसी को दिया है। मौके पर प्रखंड पंचायतीराज पदाधिकारी प्रीतम जायसवाल ने बताया कि खबर पर विभाग ने संज्ञान लिया है तथा जहां-जहां खराब लाइटें लगी हैं, या बंद हैं, उन्हें या तो ठीक किया जाएगा, या फिर बदले जाएंगे। साथ ही इसपर एजेंसी को निगरानी के लिए भी कहा जाएगा।