PURNIA NEWS अभय कुमार सिंह : टीकापट्टी की ऐतिहासिक धरती पर महावीर कप फूटबाॅल टूर्नामेंट में रविवार को हुए खेल में चार पुरूष टीमों ने भाग लिया तथा इसमें सभी को पछाडते हुए, दरमाही की टीम ने फाइनल में प्रवेश कर लिया है । जबकि शनिवार को हुए खेल में फलका के तियरापार की टीम पहले ही फाइनल में प्रवेश पा लिया था । अब ये दोनों पुरूष वर्ग की टीमें महावीर कप जीतने के लिए 25 दिसंबर को होनेवाले फाइनल में भिडेंगी । रविवार को हाई स्कूल के मैदान में हो रहे फूटबाॅल टूर्नामेंट में पहले मैच में मनिहारी एवं कुरसेला की टीमों में भिडंत हुई, इसमें कुरसेला की टीम एक गोल से मनिहारी से हार गई । इस तरह से मनिहारी सेमिफाइनल में प्रवेश कर गया । दूसरा मैच हसनगंज एवं जुनियर दरमाही के बीच खेला गया । इसमें हसनगंज की टीम एक गोल से हार गई तथा जुनियर दरमाही टीम सेमिफाइनल में प्रवेश कर गई ।
फिर सेमिफाइनल में दरमाही एवं मनिहारी की टीमों ने अपना शक्ति प्रदर्शन किया । इसमें मनिहारी पर दरमाही ने तीन गोल दागे, जबकि मनिहारी मात्र एक ही गोल कर सकी । इस तरह से दरमाही सेमिफाइनल में प्रवेश कर गई । सेमिफाइनल में दरमाही के मुकेश कुमार मैन आॅफ द मैच रहे, उन्होंने महज चार एवं पंद्रहवें मिनटों में मनिहारी के खिलाफ दो गोल दागे । इस तरह पुरूष वर्ग में तियरापार एवं दरमाही की टीमें 25 दिसंबर को होने वाले फाइनल में भिडेंगी तथा कप कब्जा के लिए जी-जान लगाएंगी । इधर सोमवार को महिला वर्ग की चार टीमें भाग लेंगी । जिसमें पटना, जमुई, दिबरा बाजार एवं पष्चिम बंगाल के इस्लामपुर की महिला टीमें भाग लेंगी । इसी दिन सेमिफाइनल मैच भी संपन्न होगा तथा फाइनल के लिए विजेता टीम घोषित की जाएंगी । जबकि मंगलवार को भी चार महिला वर्ग की टीमें भाग लेंगी तथा वह भी सेमिफाइनल के लिए भिडेंगी तथा फाइनल में प्रवेश करेंगी । पुरूष एवं महिला टीमों के फाइनल मैच 25 दिसंबर को होगा तथा सभी को पुरस्कृत किया जाएगा । इस अवसर पर मुखिया शांति देवी, अध्यक्ष अरविंद कुमार साह, आयेाजन समिति के सचिव सुनील कुमार सुमन, पैक्स अध्यक्ष कैलाश भारती , शिक्षाविद राजीव कुमार, अमित कुमार चंचल, सुमित कुमार, सरपंच शिवकुमार यादव, शक्तिमान कुमार, शिक्षाविद गिरवर मंडल, विनोद कुमार मंडल, योगेंद्र मंडल, राजेंद्र मंडल, बेदानंद यादव, मिथिलश विद्यार्थी, रेफरी के रूप में संजय कुमार, विजय हेमब्रम, सुनील मुरमु, अभिषेक कुमार सहित हजारो की संख्या में दर्शक उपस्थित थे ।