PURNIA NEWS विमल किशोर : अमौर थाना क्षेत्र अंतर्गत मझवाहाट पंचायत के तिरुपति बालाजी अर्थ वर्क प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के द्वारा निर्माणधीन भौकरी पुल का कार्य चल रहा है। जो मंगलवार को उसी निर्माणधीन पुल के नीचे उसी पुल में कार्य करने वाले मजदूर का पानी में तैरता हुआ शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। शव की पहचान सिवान जिला के रामनगर निवासी पारस प्रसाद के 51 वर्षीय पुत्र कृष्ण प्रसाद के रूप में हुआ है। जानकारी देते हुए मिस्त्री राजदेव पटेल एवं मुंशी रंजन मिश्रा ने बताया कि कृष्ण प्रसाद सिवान जिला के रामनगर गांव का निवासी है ।इस भौंकड़ी निर्माणाधीन पुल मैं अप्रैल से ही कार्य कर रहे हैं ।बीच में बाढ़ का पानी आ जाने से 3 महीना से कार्य बंद था। 21 अक्टूबर को पुनः सभी लोग कार्य करने के लिए भौकरी निर्माणाधीन पुल पर आए हुए थे और 22 अक्टूबर से सभी कार्य कर रहे थे। वही कभी-कभी वह छुट्टी कर इधर-उधर घूमने जाते थे और शाम तक आ जाते थे।
लेकिन सोमवार को दिन के 11:00 बजे छुट्टी कर वह साइड से गायब हो गए और कभी-कभी वह शराब भी पीते थे । जब देर शाम तक नहीं लौटे तो अगल-बगल काफी खोजबीन किया गया।लेकिन इसका पता नहीं चल पाया। वहीं मंगलवार को सुबह पता नहीं चलने पर हम लोग अमौर थाना उसकी लापता होने को लेकर आवेदन देने गए थे। थाना पहुंचने के कुछ देर बाद ही सूचना मिली की पुल के नीचे गड्ढे में पानी में तैरता हुआ शव दिख रहा है।कपड़े से उनकी पहचान की गई। तब इसकी सूचना अमौर पुलिस को दिया गया। उसके बाद हम सभी थाना से घटनास्थल पर पहुंचे साथ ही अमौर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। उनके घर परिवार में कोई नहीं है यह शादी भी नहीं किए थे ।पोस्टमार्टम के बाद इनका दाह संस्कार हम लोग अपने स्तर से कर देंगे। वहीं थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिली है शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है।