पूर्णिया, आनंद यादुका: Purnia News भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र के सभी डीलरों की एक महत्वपूर्ण बैठक प्रखंड कार्यालय प्रांगण में सम्पन्न हुआ। आयोजित बैठक की अध्यक्षता डीलर संघ के प्रखंड अध्यक्ष ललन ठाकुर ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में संघ के जिलाध्यक्ष शमशाद आलम मौजूद थे। बैठक में शामिल सभी डीलरों को संबोधित करते हुए प्रखंड अध्यक्ष श्री ठाकुर ने कहा कि डीलरों की आठ सूत्री मांगों को लेकर आगामी 17 दिसंबर को पटना में प्रदेश के सभी डीलरों के द्वारा महाधरना का आयोजन होना है।
उन्होंने कहा कि पटना में आयोजित होनेवाले महाधरना में प्रखंड क्षेत्र के सभी डीलर शामिल होकर अपनी एकजुटता का परिचय दें। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि आज समूचे जिले के डीलरों को कई प्रकार की समस्याओं से जूझना पड़ता है। कई बार डीलरों के द्वारा अपनी समस्या को अधिकारियों के समक्ष उठाने के बावजूद इस तरफ किसी प्रकार का ध्यान नहीं दिया जाता है। उन्होंने कहा कि आज सभी डीलर बेवशी में जीने को मजबूर बने हुए हैं। डीलर संघ के सभी सदस्यों ने एक स्वर में कहा कि जबतक उनकी आठ सूत्री मांगे नहीं मानी जायेगी तबतक वह सभी अपना आंदोलन करते रहेंगे।
डीलरों के आठ सूत्री मांगों में जन वितरण विक्रेता को 30 हजार प्रति माह मानदेय, दुकान का संचालन के लिए 300 प्रति क्विंटल कमिशन, पूर्व की भांति अनुकंपा, साप्ताहिक छुट्टी, निलंबन आदेश को लागू करने की बात शामिल हैं। जिलाध्यक्ष ने कहा कि आप लोग डीलरों की विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रदेश में आयोजित महाधरना को सफल बनाने का काम करें। आयोजित बैठक में डीलर संघ के देवदत्त ठाकुर, पंकज सिंह, बम भोला यादव, तेजनारायण शर्मा, दिलीप पासवान, मृत्युंजय कुमार, आकाश कुमार, ललन यादव, नीतीश कुमार सहित सभी डीलर मौजूद थे।