PURNIA NEWS अभय कुमार सिंह : बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ का शिष्टमंडल सोमवार को पूर्णिया में शिक्षकों की समस्याओं एवं उनकी विभिन्न मांगों को लेकर क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक, पूर्णिया से मिला तथा अपनी समस्याओं को रखा । इसका नेतृत्व संघ के प्रदेश केाषाध्यक्ष मो अनवार करीम कर रहे थे । शिष्टमंडल के द्वारा कालबद्ध प्रोन्नति स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों को आठ वर्ष की सेवा उपरांत स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति, 12 वर्ष सेवा पूर्ण करनेवाले शिक्षकों को दी जानेवाली स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति, प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति, ससमय वेतन भुगतान, नगर पंचायत का एचआरए सहित आठ सूत्री मांगो से समर्थित विज्ञप्ति सौंपी गई । मौके पर वार्ता उपरांत शिक्षक नेता मो अनवार करीम ने कहा कि यह वार्ता की शुरूआत है, शिक्षक अधिक दिनों तक अपनी हकमारी बर्दास्त नहीं करेंगे । कटिहार जिला शिक्षक संघ के अध्यक्ष मो तमीजुदीन ने मातृत्वाकाष एवं रूग्नवकाष अवधि का वेतन भुगतान किये जाने में अनावश्यक विलंब का मुदा उठाया । इस बात को सुनकर क्षेत्रीय उपनिदेशक आश्चर्यचकित रहे गए ।
जिलाध्यक्ष पवन कुमार जायसवाल ने कहा कि शिक्षकों के धैर्य की परीक्षा नहीं लिया जाए, अन्यथा इस चुनावी वर्ष में कुछ भी कर गुजरने को विवश होंगे । अररिया शिक्षक संघ अध्यक्ष मो जाफर रहमानी ने विशिष्ट शिक्षक सक्षमता परीक्षा का विषय उर्दू चुननेवाले शिक्षकों को उर्दू शिक्षक घोषित कर योगदान में व्यवधान डालने का मुदा उठाया । किशनगंज के जिलाध्यक्ष रागिबुर्रहमान ने कहा कि सरकार और पदाधिकारी संवैधानिक तरीके से शिक्षकों के साथ पेश नहीं आए, तो उन्हें संविधान का भी पाठ पढाने को विवश नहीं करें । । सभी शिक्षक नेताओं ने कहा कि उनकी मांगे नियमावली के अनुकूल है, इसे समसमय पूरा किया जाना चाहिए, अन्यथा शिक्षक पुनः सडकों पर उतरने को बाध्य हो सकते हैं । इससे होनेवाली शैक्षणिक नुकसान की जिम्मेदारी विभाग एवं सरकार की होगी । इस अवसर पर पवन कुमार जायसवाल, घनानंद मंडल, मो तमीजुदीन, जफर रहमानी, सुनील कुमार यादव, गंगा प्रसाद मुखिया, मो फिरोज आलम, मो शाहजहां, रागिबुर्रहमान, प्रमोद कुमार पांडे, मो अब्दुल कादिर, मो आदिल रिजवान सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे ।