PURNIA NEWS आनंद यादुका : भवानीपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 15 शिशवा गांव के एक प्रसव पीड़िता की इलाज के दौरान मौत हो गयी । मृतक महिला मंजू देवी शिशवा गांव निवासी मिथुन शर्मा की पत्नी थी । मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक महिला मंजू देवी को प्रसव पीड़ा होने के बाद गुरुवार की रात्रि सामुदायिक अस्पताल भवानीपुर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था । गुरुवार की रात्रि में प्रसव के दौरान उसे अस्पताल कर्मियों के द्वारा नार्मल डिलेवरी कराया गया और मृतक महिला ने एक स्वस्थ्य बच्ची को जन्म दिया था । प्रसव के बाद अत्यधिक रक्त स्राव होने से सामुदायिक अस्पताल में प्रसूता की स्थिति बिगड़ने लगी । जिसके बाद चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए पूर्णियां रेफर कर दिया ।
रेफर किये जाने के बाद उसके परिजनों के द्वारा आनन फानन में उसे इलाज के लिए पूर्णियां ले जाया गया । पूर्णियां ले जाने के दौरान रास्ते मे ही प्रसूता मंजू देवी की मौत हो गयी । घटना के बाद से उसके परिजनों में कोहराम मच गया है । फिलहाल नवजात बच्ची की स्थिति बेहतर बनी हुई है । घटना की जानकारी पाकर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद सावन कुमार, वार्ड पार्षद दुर्गी देवी, समाजसेवी जयप्रकाश यादव, जन सुराज नेता चन्द्रदीप सिंह मौके पर पहुंच मृतक के परिजनों को सांत्वना देने का काम किया । मृतक के घर पहुंचे मुख्य पार्षद सावन कुमार एवं जन सुराज नेता चन्द्रदीप सिंह ने मृतक के आश्रितों को अपने -अपने निजी कोष से आर्थिक सहायता प्रदान करने का काम किया ।