PURNIA NEWS : जिले में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए शनिवार को उप विकास आयुक्त चंद्रिमा अत्री ने के.नगर प्रखंड स्थित बेलारिकाबगंज विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। यह निरीक्षण जिलाधिकारी कुन्दन कुमार के निर्देशानुसार चल रहे विभिन्न विकास कार्यक्रमों के मूल्यांकन अभियान का हिस्सा है।
निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त ने विद्यार्थियों से सीधा संवाद स्थापित किया और उनकी शैक्षणिक गतिविधियों का जायजा लिया। साथ ही मध्याह्न भोजन योजना की गुणवत्ता की भी समीक्षा की। विद्यालय प्रशासन को दिशा-निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि नियमित पठन-पाठन, स्वच्छता और निर्धारित मेन्यू के अनुसार मध्याह्न भोजन का वितरण सुनिश्चित किया जाए।
उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन की ओर से विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की निगरानी के लिए प्रखंड, अनुमंडल और जिला स्तर के अधिकारियों द्वारा नियमित क्षेत्र भ्रमण किया जा रहा है। इस पहल से योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन में मदद मिल रही है।