पूर्णिया: PURNIA NEWS पूर्णिया में आयुष्मान भारत योजना के तहत चल रहे विद्यालय स्वास्थ्य एवं आरोग्य कार्यक्रम के चार दिवसीय रिफ्रेशर प्रशिक्षण के दूसरे दिन कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई। डॉ कुमारी अर्पणा ने किशोर-किशोरियों में पदार्थ दुरुपयोग की रोकथाम और जेंडर समानता पर प्रशिक्षण दिया, जबकि संगीता भारती ने भावनात्मक कल्याण एवं मानसिक स्वास्थ्य पर जानकारी साझा की। डॉ प्रीति रंजन झा ने पारस्परिक संबंधों को मजबूत करने और प्रशांत प्रसून ने बच्चों में मूल्य निर्माण तथा उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनाने के तरीकों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में प्रशिक्षुओं ने जेंडर समानता पर एक सफल लघु-नाटक का मंचन भी किया।