पूर्णिया: Purnia News दिनांक 1 दिसंबर को जिले में एक महत्वपूर्ण जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिला अध्यक्ष श्री राकेश कुमार की अध्यक्षता में हुई इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य आगामी तीन वर्षों के लिए संगठन की रणनीतियों पर चर्चा करना और प्रदेश से प्राप्त दिशानिर्देशों को कार्यकर्ताओं तक पहुंचाना था। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडे ने कार्यशाला में महत्वपूर्ण बयान दिया।
उन्होंने कहा, “आने वाले वर्षों में संगठन के विकास के लिए ठोस योजनाओं और सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता है। कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी के साथ कार्य करने और संगठन की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने की आवश्यकता है।” कार्यशाला में क्षेत्रीय प्रभारी श्री स्वदेश यादव, प्रदेश मंत्री श्री अनिल ठाकुर सहित जिले के सभी प्रमुख पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
मुख्य वक्ताओं ने संगठन की मजबूती, कार्यकर्ताओं के समर्पण और नई तकनीकों के उपयोग पर जोर दिया। कार्यशाला में संगठन के विकास और भावी योजनाओं पर विस्तृत चर्चा हुई। जिला मीडिया प्रभारी सत्यम श्रीवास्तव द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार यह कार्यशाला संगठन के लिए महत्वपूर्ण साबित हुई।