PURNIA NEWS अभय कुमार सिंह : कालबद्ध प्रोन्नति एवं स्नातक ग्रेड प्रोन्नति को लेकर जिला के सभी शिक्षक जिला शिक्षा पदाधिकारी का 5 दिसंबर को घेराव करेंगे । उक्त बातें बिहार शिक्षक एकता मंच के संयोजक पवन कुमार जायसवाल ने कही । उक्त आशय को लेकर आदर्श मध्य विद्यालय, पूर्णिया में बैठक हुई । इस बैठक की अध्यक्षता पवन कुमार जायसवाल ने की । इसमें बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह कोषाध्यक्ष अनवार करीम भी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे । मुख्य अतिथि अनवर करीम ने सम्बोधित करते हुए कहा की कोई भी नियोजित शिक्षक आगामी सक्षमता परीक्षा का फॉर्म नहीं भरेंगें. सभी तरह के समस्याओ को लेकर संघ दृढ़ संकल्पित है । जिला संयोजक श्री पवन कुमार जायसवाल ने कहा की बिहार प्रारंभिक शिक्षक नियमावली 2012 एवं 2020 के वर्णित प्रावधान के आलोक में कालबद्ध प्रोन्नति व स्नातक ग्रेड प्रोन्नति का लाभ वर्षो बाद भी नहीं दिया गया ।
इसको लेकर 05 दिसंबर 2024 को जिला शिक्षा पदाधिकारी, पूर्णियाँ एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, पूर्णियाँ का घेराव किया जायेगा । इससे सम्बंधित तैयारी को लेकर 03 दिसंबर को सभी प्रखंड में बैठक किया जायेगा । शिक्षक एकता मंच के वरीय सदस्य राजीव रंजन भारती एवं शिक्षक नेता दीपक प्रसुन्न ने भी शिक्षकों से अपील किया कि सक्षमता परीक्षा का फॉर्म नहीं भरते हुए, 05 दिसंबर 2024 के आंदोलन को सफल बनाने की अपील की । बैठक में मुख्य रूप से राजीव रंजन भारती, दीपक प्रसून्न, सतीश कुमार, प्रभा रानी, अभिषेक पंकज, गौतम कुमार, गुरुदेव राम, शम्स तबरेज, तरुण कुमार, महताब आलम, संजीव कुमार, दिनेश दिनकर, संतोष कुमार झा,अफाक आलम, देवदत्त आनंद,अनीता तिरकी, पंकज कुमार,धीरज कुमार,शकिल आलम, चन्दन कुमार, रजनीश पाण्डेय,चंद्रशेखर आदि उपस्थित थे ।