पूर्णिया: Purnia News पूर्णिया शहर में लगान निर्धारण की समस्या जो पिछले 35 वर्षों से नहीं हो पा रहा था यहां के लोग अपने जमीन पर रहने के बावजूद भी उससे कोई लाभ प्राप्त नहीं हो पा रहा था, ना उसकी रसीद कट रही थी ना उसकी लगान निर्धारण हो रहा था और ना ही उसे किसी सरकारी लाभ से फायदा मिल रहा था, रोज-रोज ऑफिस का चक्कर लगाते कागजातों का जुगाड़ करते परेशान हो जाते थे, कभी सीईओ ऑफिस तो कभी डीसीएलआर ऑफिस तो कभी एडीएम ऑफिस कभी कभी तो दलालों के चक्कर में भी, इन्हीं समस्याओं को देखते हुए भूमि एवं राजस्व मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल जी ने कल पूर्णिया के लिए एक ऐतिहासिक घोषणा किए।
जिसमें उन्होंने कहा कि अब वार्ड वाइज अर्थात हर एक वार्ड का लगान निर्धारण एडीएम साहब के दिशा निर्देश में रैयतों का रोल रेट फिक्स कर रसीद काटा जाएगा। जिससे आम लोगों को बहुत ही सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही उन्होंने पूर्णिय मैं खास महल की जमीनों के लिए भी अलग से रोस्टर तैयार किया जाएगा जिसकी नोटिफिकेशन अलग से तैयार हो रहा है इससे खास महल में रहने वाले व्यक्ति भी राहत के साथ लिए हैं। डॉक्टर जायसवाल ने उप समाहर्ता को 20 दिन के अंदर यह कार्रवाई प्रारंभ करने की निर्देश दिए इस बात से पूर्णिया वासी डॉक्टर जायसवाल को साधुवाद दिए साथ ही साथ डॉक्टर अनिल कुमार गुप्ता ने भी पूर्णिया वासी की ओर से डॉक्टर जायसवाल का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद दिए। Purnia News