PURNIA NEWS अभय कुमार सिंह : टीकापट्टी थाना क्षेत्र के मेहंदी गांव के एक व्यक्ति की मौत पंजाब के लुधियाना में हो गई है । उसका शव गांव पहुंचते ही पूरा गांव शोक में डूब गया है तथा स्वजन उसके शव से लिपटकर चीत्कार कर रहे हैं । इस संबंध में मुखिया अमीन रविदास, उप मुखिया सुमन कुमार आदि ने बताया कि गांव का हरेराम मंडल, उम्र लगभग 42 वर्ष, पिता बेलो मंडल पंजाब के लुधियाना स्थित घंटाघर के पास में मजदूरी करता था । शुक्रवार को जब वह लिफ्ट से ऊपर जा रहा था, तभी लिफ्ट में करंट आ जाने से उसकी तत्काल मौत हो गई । ठेकेदार एवं स्थानीय लोगों ने उसके शव को वहां काम कर रहे ग्रामीण अमोद कुमार के साथ तत्काल एंबुलेंस से घर भेज दिया । शव के गांव पहुंचते ही सभी स्वजन उसके शव से लिपटकर चीत्कार कर उठे हैं । जनप्रतिनिधि द्वय ने सरकार से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है । मृतक काफी गरीब परिवार से है तथा उसी की कमाई से पूरे परिवार का पेट भरता था । उसे दो पुत्र हैं तथा दोनों नाबालिग हैं ।
PURNIA NEWS : बाल श्रमिकों की मुक्ति के लिए पूर्णिया में छापेमारी, चार प्रतिष्ठानों पर होगी कार्रवाई
PURNIA NEWS : श्रम अधीक्षक जगन्नाथ पासवान के नेतृत्व में मंगलवार को शहर के विभिन्न होटल, रेस्तरां और दुकानों में...