पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: PURNIA NEWS प्रखंड के डुमरी गांव में चल रहे सर्वजातीय कप क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में भिखना की टीम को हराकर डुमरी ने कप अपना कब्जा जमा लिया है। इस कार्यक्रम का शुभारंभ यहां के दिव्यांगजनों द्वारा तिरंगा फहराकर तथा इंद्राणी भारती द्वारा बीडीओ का स्वागत करके किया गया। मैच में सबसे पहले टाॅस खेला गया, जिसमें मुनिबाबा क्रिकेट क्लब भिखना द्वारा टाॅस जीतकर कप्तान दर्शन सहनी ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। उनकी टीम 12 ओवर में 68 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
जवाब में उतरी बीडीसी क्लब डुमरी के कप्तान कारगिल की टीम 10 ओवर, तीन गेंद में ही 69 रन बनाकर भिखना की टीम को रौंद डाला तथा कप पर कब्जा जमा लिया। मैन ऑफ़ द मैच का खिताब बीडीसी क्लब, डुमरी के उपकप्तान सौरभ कुमार को मिला। ओरेंज कैप डुमरी टीम के रूपेश कुमार को समाजसेवी सखीचंद मंडल ने दिया। पलपल कैप डुमरी टीम के सौरभ साथी को पांडु कुमार ने दिया। रनर कप सीरिज का खिताब मुनिबाबा क्रिकेट क्लब के कप्तान दर्शन सहनी को पैक्स अध्यक्ष कैलाश भारती ने दिया। विनर कप को भी पैक्स अध्यक्ष कैलाश भारती ने डुमरी के कप्तान कारगिल को दिया तथा जीत की बधाई दी।
मैच में अंपायर की भूमिका में निरंजन कुमार एवं फूलेंद्र कुमार थे। काॅमेंट्रेटर के रूप में सरपंच शिवकुमार यादव, मुकेश कुमार निषाद, भोलू भास्कर एवं जीतेंद्र कुमार थे। इसके अलावा सभी खिलाडियों को ड्रेस, कलम, डायरी, अंग-वस्त्र आदि पैक्स अध्यक्ष कैलाश भारती ने देकर सम्मानित किया। इस आयोजन में पैक्स अध्यक्ष कैलाश भारती, मुखिया चंचल देवी, उपमुखिया पिंकी देवी, अनिल कुमार, सुधीर कुमार मंडल, अमीन प्रसाद मंडल, सुजीत सिंह, सखीचंद मंडल, विनोद सिंह, अरूण सिंह, नारायण सिंह आदि की भूमिका महत्वपूर्ण रही।