पूर्णिया: PURNIA NEWS पूर्णिया जिले में दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण और उल्लासपूर्ण वातावरण में मनाई जा रही है। जिला प्रशासन ने सभी महत्वपूर्ण और संवेदनशील स्थलों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस और दंडाधिकारियों की तैनाती की है। जिला नियंत्रण कक्ष से पल-पल की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। आज, जिलाधिकारी कुन्दन कुमार और पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के शर्मा ने संयुक्त रूप से शहरी क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने मरंगा में रावण दहन स्थल, रजनी चौक पर दुर्गा पूजा पंडाल, सौरा नदी सिटी घाट और काली मंदिर घाट पर मूर्ति विसर्जन स्थल, तथा पूरण देवी शक्तिपीठ मंदिर का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने विसर्जन घाटों पर पर्याप्त रोशनी और गहरे पानी वाले क्षेत्रों में बैरिकेडिंग का निर्देश दिया।
उन्होंने विद्युत विभाग को सभी पंडालों में लूज तारों की जांच करने, भवन निर्माण विभाग को पंडालों की मजबूती सुनिश्चित करने और नगर निगम को साफ-सफाई पर ध्यान देने का आदेश दिया। रावण दहन स्थलों पर प्रवेश-निकास, पुतले की ऊंचाई आदि पर भी निर्देश दिए गए। पंडाल संचालकों को भीड़ नियंत्रण और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। जिला नियंत्रण कक्ष में बज्र वाहन, अग्निशमन दल, मेडिकल टीम, एंबुलेंस और क्विक रिस्पांस टीम तैनात की गई है। इस दौरान नगर आयुक्त, डीआरडीए निदेशक, अपर समाहर्ता, अनुमंडल अधिकारी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।