पूर्णिया: PURNIA NEWS जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने पूर्णिया जिले में चल रही आधारभूत संरचना परियोजनाओं के लिए भूमि उपलब्ध कराने की दिशा में कार्रवाई की है। जिला पदाधिकारी ने अपर समाहर्ता पूर्णिया, प्रभारी पदाधिकारी जिला राजस्व शाखा और कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल पूर्णिया पश्चिमी के साथ बैठक कर श्री नगर प्रखंड में 33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र बनाने के लिए 60 मीटर x 40 मीटर की भूमि चयन की है।
यह भूमि बिहार सरकार की परती भूमि है और भूमि सुधार उप समाहर्ता सदर तथा अनुमंडल पदाधिकारी सदर पूर्णिया द्वारा अनुशंसित करके उपलब्ध कराई गई है। जिला पदाधिकारी ने कहा कि जिले में प्रस्तावित सभी आधारभूत संरचनाओं के लिए भूमि उपलब्ध कराना प्राथमिकता में है ताकि आम लोग किसी भी सरकारी सुविधा से वंचित न रहें। इस बैठक में अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल थे जिनमें निदेशक डीआरडीए, अपर समाहर्ता, प्रभारी पदाधिकारी जिला राजस्व शाखा और कार्यपालक अभियंता शामिल थे।