PURNIA NEWS अभय कुमार सिंह : बिजली विभाग ने अवैध रूप से बिजली जलानेवालों के घर एकबार फिर धावा बोलकर 145459 रूपये का जुर्माना किया है तथा टीकापटी थाना में उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया है । इस धावादल का नेतृत्व विभागीय जेई आदित्य कुमार कर रहे थे । धावादल सबसे पहले तीनटंगा गांव में दिलीप मंडल पिता धनेश्वर मंडल के यहां छापा मारा। 7938 रूपये बकाया रहने के कारण उसकी बिजली काट दी गई थी तथा वह अवैध रूप से बिजली जला रहा था । उसपर अवैध रूप से बिजली जलाने पर 26764 रूपये का फाइन किया गया, कुल 34702 रूपये को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई । ठीक इसी तरह तेलडीहा गांव में मुरारी यादव, पिता शंकर यादव के यहां छापा मारा। 21071 रूपये बकाया रहने के कारण उसकी बिजली काट दी गई थी तथा वह भी अवैध रूप से बिजली जला रहा था । उसपर अवैध रूप से बिजली जलाने पर 26764 रूपये का फाइन किया गया, साथही उसके पिता के नाम पर बकाया बिजली बिल 10698 रूपये था, कुल 58137 रूपये को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई । ठीक इसी तरह टीकापटी गांव में विनोद कुमार पप्पू, पिता राधे महलदार के यहां छापा मारा।
इसके यहां 14681 रूपये बकाया रहने के कारण उसकी बिजली काट दी गई थी तथा वह अवैध रूप से बिजली जला रहा था । उसपर अवैध रूप से बिजली जलाने पर 19986 रूपये का फाइन किया गया, कुल 34664 रूपये को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई । ठीक इसी तरह इसी गांव में अनिल महलदार पिता जागश्वर महलदार के यहां छापा मारा। वह बिना कनेक्शन के बिजली चोरी कर जला रहा था । उसपर अवैध रूप से बिजली जलाने पर 17953 रूपये का फाइन किया गया, तथा प्राथमिकी दर्ज की गई । इस धावादल में कनीय सारिणी आकाश कुमार, एसबीओ राजकुमार, मानवबल राहुल कुमार, दीपक कुमार पटेल, हिमांषु कुमार एवं मंतेश कुमार शामिल थे । मौके पर जेई आदित्य कुमार ने सभी उपभोक्ताओं से अपील की कि वे बकाया पैसा समय से जमा कर दें तथा परेशानियों से बचे रहें । अवैध बिजली जलाने से बचें, उनकी निगाहें हर ओर हैं, पकडे ही जाएंगे । यह धावा प्रत्येक दिन हर क्षेत्र में जारी रहेगी ।