PURNIA NEWS : माउंट कार्मेल इंग्लिश स्कूल में कल आयोजित CTET परीक्षा के दौरान एक फर्जी अभ्यर्थी को पकड़ा गया। बायोमेट्रिक वेरीफिकेशन के दौरान संदिग्ध पाए गए अभ्यर्थी की जांच में बड़ा खुलासा हुआ। क्रमांक संख्या-120203898 पर सागर कुमार के स्थान पर मिथिलेश कुमार फर्जी तरीके से परीक्षा दे रहा था।
केन्द्राधीक्षक की शिकायत पर के० नगर थाने ने प्राथमिकी दर्ज कर मिथिलेश कुमार को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त मिथिलेश कुमार, पिता-विनोद मंडल, निवासी बड़हरी, थाना-भवानीपुर, जिला-पूर्णिया है। पुलिस ने 03 परीक्षा पुस्तिकाएं भी बरामद की हैं। पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई जारी है।