पूर्णिया: Purnia News पूर्णिया में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां दो व्यक्तियों ने पुलिस वर्दी में लोगों से अवैध वसूली की। मुफस्सिल थाना के गश्ती दल ने हबीब मुखिया के गोदाम के पास दो फर्जी पुलिस कर्मियों को रंगे हाथों पकड़ा। मिली जानकारी के अनुसार, 04 दिसंबर 2024 को थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि दो व्यक्ति पुलिस वर्दी में नशे की हालत में वाहन जांच के नाम पर लोगों से अवैध रूप से पैसे वसूल कर रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों की पहचान की।
- गिरफ्तार किए गए दोनों अभियुक्त हैं:
- अमित कुमार, पिता-निवास रजक, निवासी कालीघाट, थाना-सदर, जिला-पूर्णिया
- रविन्द्र कुमार, पिता-सुभाष कुमार प्रसाद, निवासी ओझोलिया, थाना-दुबहर, जिला-बलिया (उत्तर प्रदेश)
- पुलिस ने दोनों के पास से निम्न सामान बरामद किया:
- एक मोटरसाइकिल (रजि० नं0 BR11BC 4043)
- 1,450 रुपये नकद
जब गश्ती दल ने महेन्द्रपुर रोड स्थित हबीब मुखिया के गोदाम के पास पहुंचकर दोनों व्यक्तियों से पूछताछ की, तो पाया कि वे मुफस्सिल थाना या पूर्णिया जिला बल के कर्मी नहीं हैं। दोनों के मुंह से शराब की गंध आ रही थी। शारीरिक जांच में दोनों के शरीर में अल्कोहल की उपस्थिति पुष्ट हुई।
- छापामारी दल में शामिल थे:
- पु०अ०नि०-सह-थानाध्यक्ष, मुफस्सिल थाना
- पु०अ०नि० अब्दुल मन्नान, मुफस्सिल थाना
- सशस्त्र बल, मुफस्सिल थाना
पुलिस ने दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।