पूर्णिया: Purnia News जिला पदाधिकारी कुन्दन कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी ने रबी मौसम 2024-25 की फसल स्थिति का ब्यौरा दिया। कुल आच्छादित रकवा 141039 हेक्टेयर में मक्का 119162 हे०, गेहूँ 12945 हे०, दलहन 1072 हे० और तेलहन 7860 हे० शामिल हैं।
उर्वरक की उपलब्धता को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए जिला पदाधिकारी ने डी.ए.पी. की अतिरिक्त व्यवस्था के लिए संबंधित विभाग को पत्राचार करने के निर्देश दिए। अक्टूबर-नवंबर 2024 में 10114.0 मीट्रिक टन डी.ए.पी. के विरुद्ध अभी तक केवल 5198.60 मीट्रिक टन ही प्राप्त हुआ है।
माननीय विधायक मो० अफाक आलम और श्री विजय खेमका ने सुदूर क्षेत्रों में उर्वरक की उपलब्धता और नैनो यूरिया के उपयोग पर सुझाव दिए। विधायक अफाक आलम ने उर्वरक प्रतिष्ठानों पर छापामारी की भी सिफारिश की। जिला पदाधिकारी ने जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया कि रबी 2024-25 में डी.ए.पी. उर्वरक की आवश्यकतानुसार प्रखंडों में उप-आवंटन सुनिश्चित किया जाए।