PURNIA NEWS अभय कुमार सिंह : कुरसेला थाना क्षेत्र के बल्थी महेशपुर गांव में शुक्रवार की रात एक मुर्गी फार्म में आग लग जाने से, पूरा मुर्गी फार्म जलकर खाक हो गया तथा इसमें पल रहे लगभग ढाई हजार मुर्गियां जल मरी हैं । साथ ही समूचा मुर्गी फार्म जलकर खाक हो गया है । इस संबंध में पीड़िता ने थाना में एक आवेदन दिया है तथा प्रशासन से इसकी जांच कर क्षतिपूर्ति की मांग की है । इस संबंध में पीड़िता विनीता देवी ने बताया कि रात लगभग 1:00 बजे अचानक घर के पिछवाड़े बने मुर्गी फार्म में आग लग गई तथा वह थू-थूकर जलने लगा ।
जबतक वे लोग आग से मुर्गी फार्म को बचाने का प्रयास करते, तब तक पूरा मुर्गी फार्म जलकर खाक हो गया । आग कैसे लगी, यह पता नहीं चल पा रहा है । इस अगलगी में लगभग 5 लाख रुपए के नुकसान होने का अनुमान है । जिसमें लगभग डेढ़ हजार तैयार मुर्गे तथा 1000 मुर्गियां थीं । उन्होंने सरकार से मुआवजा देने की मांग की है ।