PURNIA NEWS : पूर्णिया जिले में पशुपालकों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। जिलाधिकारी श्री कुंदन कुमार (भा.प्र.से.) ने श्रीनगर अंचल के गढ़िया बलुआ में प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय की स्थापना के लिए भूमि का चयन कर लिया है। जिला पशुपालन पदाधिकारी की मांग पर 140×120 फीट के आकार की भूमि की तलाश की गई। अंचल अधिकारी श्रीनगर ने बलुआ ग्राम में थाना नंबर 133, खाता संख्या 290, खेसरा संख्या 1767 में स्थित 39 डिसमिल सरकारी भूमि को इस उद्देश्य के लिए चिह्नित किया। यह भूमि बिहार सरकार के गैर मजरूआ खास खाते की पुरानी परती भूमि है।
भूमि सुधार उप समाहर्ता सदर और अनुमंडल पदाधिकारी सदर पूर्णिया की अनुशंसा के बाद इस भूमि को पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, बिहार को निःशुल्क हस्तांतरित करने का निर्णय लिया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि नए पशु चिकित्सालय की स्थापना से ग्रामीण क्षेत्र के पशुपालकों को बड़ी राहत मिलेगी। यहां पशुओं का टीकाकरण और मौसमी बीमारियों का समय पर इलाज संभव हो सकेगा। उन्होंने बताया कि सरकार पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाओं के माध्यम से पशुपालकों की मदद कर रही है।