PURNIA NEWS अभय कुमार सिंह : सरकार एवं अधिकारियों में तालमेल नहीं रहने से यहां चाहे वह विकास का काम हो या फिर सरकारी कार्य, वाधा उत्पन्न होता चला जा रहा है । इसका खामियाजा यहां के लोगों को ही भुगतना पड रहा है । इसका उदाहरण प्रखंड के महवाला मध्यविद्यालय परिसर में प्लसटू का अधूरा भवन पेश कर रहा है । यह अधूरा भवन पिछले चार वर्षों से अधूरा पडा है, जिसे कोई देखने नहीं आया है । इस संबंध में स्थानीय ग्रामीणों एवं प्रधान संजीव कुमार ने बताया कि इस भवन का जब निर्माण शुरू हुआ, तब लोगों को काफी खुशियां थीं कि अब यहां के बच्चों को कक्षा का अभाव नहीं रहेगा । यहां प्रयाप्त संख्या में शिक्षक भी नियुक्त हैं । ठीकेदार इस भवन का सेंटरिंग करके, उसपर छड बिछा दिया तथा अब ढलाई होनेवाली थी, कि अचानक वह फरार हो गया । आजतक वह यहां लौटकर नहीं आया है । ठीकेदार जिस व्यक्ति से सेंटरिंग करवाया था, उसका भी पैसा लेकर फरार है । इस संबंध में जब संबंधित अधिकारियों से पूछा जाता है, तब वे कोई जवाब नहीं देते हैं ।
इसका खामियाजा यहां नामांकित बच्चों को भुगतना पड रहा है । यहां लगभग तीन सौ बच्चे नवीं से बारहवीं तक में नामांकित हैं, जबकि पहली से आठवीं तक तीन सौ पचास बच्चे नामांकित हैं । अभी मजबूरी में मिडल स्कूल की ही कक्षाओं में कक्षाएं चलाना पड रहा है । यद्यपि बच्चों की उपस्थिति के समय काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है । कुल मिलाकर पिछले चार वर्षों से यहां के नामांकित बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड किया जा रहा है । बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो रहा है । देखें सरकार इसओर क्या कदम उठाती है । इधर जब विभागीय इंजीनियर रामरतन से पूछा गया, तब उन्होंने बताया कि महवाला विद्यालय में उनका साइट नहीं है, वह दूसरे इंजीनियर के अंदर है, वे एसडीओ साहब से बात करवा रहे हैं, परंतु लगातार कहने के बाद भी उन्होंने बात नहीं करवाया ।